कैसा होता है डॉग फ्लोवर | Dog Flower in Hindi

यह एक perennial plant है पर उत्तर भारत के जलवायु मे एक annual प्लांट की तरह लगाया जाता है और हर साल इसको दुबारा लगाना पड़ता है , इसकी पत्तियाँ छोटे साइज़ की होती हैं और आकार मे पतले narrow से होते हैं ।

इसका मुख्य तना या spike मजबूत होता है जिसके टॉप row मे खूबसूरत फूल खिलते हैं जो tubular shape के होते हैं और ध्यान से देखने पर जानवर के फेस जैसा दिखते हैं जिसके कारण इसे Dog Flower या  Snap dragon कहते हैं । Dog Flower in Hindi

कॉमन नाम Dog Flower, Snap dragon
वानस्पतिक नाम Antirrhinum majus
बीज लगाने का समय Sep-Oct
ट्रांसप्लांट करने का समय Oct-Nov
फूल खिलने का समय Feb-Apr
फूलों के रंग Yellow,purple,scarlet,pink,white etc
पौधे की ऊंचाई 45-60 Semi
सूरज की रोशनी Full
पानी /सिंचाई Medium
किस तरह लगाएँ Beddings, Cut Flowers, containers,Borders

डॉग फ्लावर छोटे और बड़े दोनों आकार मे पाये जाते हैं । बीज लगाने के बाद 90 से 120 दिन बाद फूल खिलते हैं । आप इसकी पौध आसपास की नर्सरी से भी ले सकते हैं जिनसे आपको जल्दी ही फूल मिल जाएंगे ।

बीज कब लगाएँ

इनके बीजों को 6 से 8 सप्ताह का समय लगता है पौध तैयार होने मे । पहाड़ी इलाकों मे इसे मार्च से अप्रैल तक इसकी seedling लगा दी जाती है ।

इसके बाद इसे flower bed या किसी गमले मे लगाया जा सकता है । जमीन पर लगा रहे हैं तो यह ध्यान रहे कि कम से 30 सेमी यानि 1 फूट की दूरी पर पौध लगाए पास पास रहने पर अच्छी ब्लूमिंग नहीं होती है ।

मिट्टी कैसी तैयार करें

जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां इसे लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए ताकि जड़ों को फैलने का पूरा स्थान मिल जाए।

मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे पत्तियाँ घनी और सेहतमंद बनी रहे ।

गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए कम से कम 6 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें ।

सन लाइट Sunlight

dog flower के लिए कम से कम 4-5 घंटे की direct धूप बहुत आवश्यक है । छायादार जगह पर फूलों की संख्या और क्वालिटी दोनों खराब रहता है ।

पानी Watering

गर्मियों मे हरियाली बनी रहे और पत्तियाँ सूखने न लगे इसके लिए नियमित पानी की आवश्यकता रहती है । मिट्टी चेक करते रहें और उसी अनुसार पानी दें ।

आर्द्रता Humidity

अगर क्लाइमेट dry है तो इसके लिए ज्यादा अच्छा रहता है , humidity बढ्ने पर Dog Flower को दिक्कत होती है ।

खाद Fertilizers

मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी गमले मे लगे पौधों को 15-20  दिन में एक बार liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

कीट रोग आदि

बरसात मे फंगल अटैक की संभावना बनी रहती है इससे बचाव के लिए 15-20 दिन पर neem oil को गरम पानी मे मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है ।

पिंचिंग Pinching

ज्यादा संख्या मे फूल पाने के लिए जब पौधा लगभग 15 सेमी का हो टॉप पर पिंचिंग किया जाना चाहिए । इससे फूलों की संख्या ज्यादा मिलेंगे लेकिन फूलों का आकार छोटा हो जाएगा ।

जरूरी टिप

इसको आप कट फ्लावर की तरह भी इसे use कर सकते हैं , फूल के साथ तना काटकर उसे किसी flower vase मे डाल दें और पानी भर दें , यह आराम से 1 सप्ताह तक चल जाएगा ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment